16 जनवरी को होगी एक और गांव मनियारपुर में ग्राम प्रधान पद पर पूनर्मतगणना
सुल्तानपुर, विकास क्षेत्र कुड़वार के मनियारपुर गांव सभा में ग्राम प्रधान के लिए सन 2021में ग्राम पंचायत के चुनाव में आबाद अली को ग्राम प्रधान के पद पर विजई घोषित किया गया था याची निजाम हैदर पुत्र मतलूब द्वारा पुनः मतगणना के लिए शिकायत सदर उपजिलाअधिकारी के न्यायालय में किया गया था। अधिवक्ता नरोत्तम शुक्ला ने बताया की केवल एक मत से याची को जानबूझकर हराया गया था प्रमाण पत्र में कटिंग करके जालसाजी की गई थी। न्यायालय द्वारा पुनर्मतगणना के लिए वीडियोग्राफी के साथ विधिवत शांति व्यवस्था बनाते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ 16 जनवरी 2023 को उपजिलाधिकारी ने आदेश किया है।
Tags
चुनाव समाचार