श्री हिंगलाज शक्तिपीठ में श्रमदान कर अनोखे अंदाज में युवाओं ने मनाया नववर्ष 2023
छिंदवाड़ा। नव वर्ष की अफसर पर युवा द्वारा हिंगलाज मंदिर पर सोचता कार्यक्रम किया गया जिसमें श्री श्री हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर के पुजारी एवं समिति के सदस्य और कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग किया। माना जाता है कि नव वर्ष पर जो किया जाता है वह वर्ष भर चलता है कोई खुशी खुशी नव वर्ष प्रारंभ करता है तो वह वर्ष भर खुश रहता है। इसलिए सभी नव वर्ष को धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटक क्षेत्र पर मनाते हैं पर छिंदवाड़ा के युवाओं ने नववर्ष कुछ अलग अंदाज पर मनाया युवाओं ने प्रकृति को साफ और सुंदर बनाने के लिए श्री श्री हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर अंबाडा जिला छिंदवाड़ा में स्वच्छता कार्यक्रम किया जिसमें मां हिंगलाज मंदिर के गर्भ ग्रह की सफाई की गई और फिर सभी युवाओं ने मिलकर महाआरती किया जिसके पश्चात सभी युवाओं ने 4 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम पर सहभागिता किया और परिसर की साफ सफाई की परिसर से लगभग 50 किलो पॉलीथिन का संग्रह किया गया क्योंकि नववर्ष पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या पर श्रद्धालु मंदिर आते हैं तो ना चाहते हुए भी कचरा फैल जाता है श्री श्री हिंगलाज माता मंदिर के पुजारी श्री शिवकुमार शर्मा जी समिति के सदस्य मदन जी और अन्य सदस्य ने हमारा पूर्ण सहयोग किया मंदिर के पुजारी का कहना है कि आप सभी युवाओं के जैसी सोच सभी युवाओं की होनी चाहिए जैसे आपने यहां सेवा मंदिर पर दिया है उससे आपके अंदर मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न हुई है आपको देखकर आपके साथ और युवा जुड़ेंगे। हमेशा इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहें। युवाओं का कहना है हम समाज कल्याण प्रकृति प्रेमी और धार्मिक है जिसके लिए हमने नव वर्ष पर इस तरह का आयोजन किया। युवाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सेवा कार्य सीखा है और आपने जीवन पर प्रकाशित करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में राधेश्याम धुर्वे, राजा चंद्रवंशी पंकज प्रजापति, अखलेश प्रजापति, प्रदीप चंद्रवंशी, आकाश सोनी, निकित उइके, आशुतोष सोनी, करण इवनाती, मनेश भलावी,बलराम उइके,शिवसिंग डेहरिया,संजय सरयाम,कृष्णमोहन सूर्यवंशी,निकिता उइके, नीलिमा इवनाती, रजनी यादव, रोशनी साहू, आरती यादव आस्था यादव सुमन टांडेकर प्रियंका भलावी अंजलि कुमरे ने भाग लिया। युवा सोच युवा जोश और युवाओं के प्रयास के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Tags
विविध समाचार