जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशक जागरूकता हेतु कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच हुआ सम्मानित
जिलाधिकारी व उपायुक्त उद्योग ने दिया जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता को प्रशस्ति पत्र
सुलतानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत जनपद के निवेशकों को जागरूक करने में विशेष योगदान के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव ने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव ने कहा कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच नीति आयोग एवं कॉपोरेट मंत्रालय से पंजीकृत संस्था है जो शासन की नीतियों, योजनाओं एवं उद्यमीयो की समस्याओं पर विचार-विमर्श और निवेशकों को भी जागरूक करने में विशेष योगदान कर रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह व कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों का आभार धन्यवाद प्रकट करता हूँ। सम्मानित मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा मंच कि शासन की निवेश नीतियों, योजनाओं व उद्यमी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहता है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा संबंधित विभाग के अधिकारीगण, मंच के महामंत्री राजेश माहेश्वरी, नगर महामंत्री अम्बरीश मिश्र, विभिन्न उद्यमी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार