चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आठ घंटे में किए 25 बदमाश गिरफ्तार

चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आठ घंटे में किए 25  बदमाश गिरफ्तार

केएमबी श्रावण कामड़े

 छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन पर एसडीओपी प्रीतम सिंह बालरे एवं थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस ने रविवार रात को कांबिंग गश्त कर सिर्फ आठ घंटे में 25से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कई स्थाई वारंटी दस साल से फरार चल रहे थे। अनुविभाग में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कम समय में स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों को तामील कराया गया है। कार्रवाई के दौरान 5 गाड़ियों में 17 पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र में रातभर कार्रवाई की। सबसे ज्यादा बदमाशो की गिरफ्तारी चौरई थाना क्षेत्र में की गई। बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रविवार रात दस से सोमबार सुबह छह तक बदमाशो को पकड़ने की कार्रवाई चली। करीब आठ घंटे की कार्रवाई में 4 स्थाई वारंट व 15 गिरफ्तारी व 4फरारी वारंटी, तामील कराकर करीब 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गश्त के दौरान  बदमाशों को  उनके घर से सोते समय पुलिस ने धरदबोचा
अपराधियों की कुंडली तैयार की गई है। साथ ही गिरफ्तारी व स्थाई वारंट की समीक्षा लगातार की जा रही है। इसी के तहत गिरफ्तारी व स्थाई वारंट तामीली के लिए कांबिंग गश्त को अंतिम रूप दिया गया।  थाने से तीन -तीन पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। इनके साथ ही रिजर्व पुलिस बल भी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक विनायक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके की मानिटरिंग में हर अनुविभाग के एस डी ओ पी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने रविवार रात को गश्त शुरू की और जहाँ चौरई पुलिस ने आठ घंटे में 25 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस कांबिंग गश्त को एक प्रशिक्षण के रूप में लिया गया। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपात परिस्थितियों में कम समय में अधिक से अधिक बल को एकत्रित कर सुरक्षा व्यवस्था तुरंत सख्त की जा सके इसलिए यह औचक कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई की बदमाशों को भनक तक नहीं लगी और उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। कांबिंग गश्त के दौरान 2 से अधिक हिस्ट्रीशीटर भी चिह्न्त किए गये एवं निगरानी, गुंडा बदमाशो को चेक किया गया, इस दौरान दो गुमशुदा को भी दस्तायाब किया गया है कार्रवाई के बाद अस्पताल का नजारा अलग था। यहां गिरफ्तार किए गए 25 बदमाशो को मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया था। एक साथ 15 से ज्यादा लोगों का मेडिकल कराने के कारण अस्पताल में भीड़ लगी रही। मेडिकल कराने के बाद सभी बदमाशो को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया, बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग अलग वाहनों से एक साथ करीब 17 पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र पर उतारे गए थे। कार्रवाई के दौरान करीब 25 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पूरे थाना चौरई क्षेत्र में एक साथ की गई। इसकी जानकारी लीक नहीं होने से ज्यादा से ज्यादा बदमाशो को पकड़ा जा सका। इस धरपकड़ कार्यवाही मे चौरई थाना प्रभारी श्रीमती शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में एसआई रावेन्द्र ठाकुर, लखनलाल अहिरवार, पीएसआई मिथुन ओसारी, एएसआई असगर अली, सतीश दुबे नारायण बघेल, प्रधान आरक्षक, गोपाल साहू, दिनेश यादव, आरक्षक क्रमशः राजेंद्र बघेल, योगेश मालवी, जितेंद्र बघेल, संतोष, महिला आरक्षक चंदा उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال