26 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ शतचंण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का होगा समापन
सिवनी। अनंत श्री विभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में अन्नपूर्णा धाम प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव शतचंण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ मां अन्नपूर्णा धाम नारायण आश्रम ग्राम बम्होडीं पिठेरा, लखनादौन में आयोजित है, जिसका शुभारंभ 20 जनवरी दिन शुक्रवार को श्रीराम मंदिर लखनादौन से कलश यात्रा पैदल अन्नपूर्णा धाम नारायण आश्रम के लिए निकाली गई। यज्ञीय कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 5 से शाम 7 तक तथा प्रवचन प्रतिदिन दोप.1 से 5 तक अनंत श्री विभूषित काशी धर्मपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के श्रीमुख से दिए जा रहे हैं। ऐसी अमृतमयी भागवत कथा को श्रवण करने अन्नपूर्णा धाम नारायण आश्रम ग्राम बम्होडीं पिठेरा सहित आसपास क्षैत्रियजन व शिष्यगन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। वही कथा विराम एवं पूर्णांहूति व विशाल भंडारा 26 जनवरी दिन गुरुवार को संपन्न होगा।
Tags
विविध समाचार