गणेशगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का 26 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
सिवनी। गणेशगंज लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम गणेशगंज में 25 दिसंबर से शुभारंभ हुए गणेशगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। उक्त आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक समिति जय हिन्द इलेवन के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेशगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं जिसमे प्रथम पुरुष्कार 21,000 व शील्ड तथा द्वितीय पुरुष्कार 11,000 व शील्ड रखा गया है जिसका फाइनल मुकाबला 26 जनवरी दिन गुरुवार को खेला जाएगा। वही रविवार को रायचोर एवं छपारा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें छपारा ने अपनी जीत बरकरार रखी। अब फाइनल मैच गुरुवार 26 जनवरी को छपारा इलेवन तथा जय हिन्द इलेवन गणेशगंज के बीच खेला जाएगा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यह देखना दिलचस्प होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधता है।
Tags
खेल समाचार