बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी को गोली मारकर 3:30 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम
देवरिया। जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यापारी के पैर में गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों द्वारा सनसनीखेज लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बेखौफ बाइक सवार लुटेरे व्यापारी से 3:30 बाद रुपए लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने अरविंद गुप्ता नाम के व्यापारी को गोली मार कर की साढ़े तीन लाख रुपए की लूट किया। व्यापारी बिहार से व्यवसाय के सिलसिले में वसूली कर वापस भाटपार रानी आ रहा था कि रास्ते में वह अज्ञात बाइक सवार लुटेरों का शिकार हो गया। भाटपार रानी थाना क्षेत्र बिहार से सटा हुआ है। आनन-फानन में लूट की घटना की सूचना भाटपार रानी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के साथ घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को दिया। लूट की वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौका ए वारदात का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक संकल्प संकल्प शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए चार पुलिस टीम का गठन किया है। पुलिस जल्द ही लूट की घटना का अनावरण कर लुटेरों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। घायल व्यापारी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
Tags
अपराध समाचार