लूटी हुयी मोटरसाईकिल, मोबाईल व एटीम कार्ड के साथ 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
सुल्तानपुर। बीती 14 जनवरी को जयप्रकाश चौरसिया पुत्र स्व0 धर्मपाल चौरसिया से खरसोमा के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल पल्सर, मोवाईल, एटीएम छीन लेने के सम्बध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन व विपुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व प्रशान्त सिहं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित आदित्य सिहं पुत्र कर्मराज सिहं उम्र करीब 20 वर्ष निवासी धरसौली थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर, दिनेश मिश्रा पुत्र राम मिलन मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर, विश्वास तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी अलावलपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।
Tags
अपराध समाचार