अमेठी की जायस पुलिस ने 5080 रुपए के साथ वांछित टप्पेबाज अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमेठी। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 14 जनवरी 2023 को उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति, वस्तु,वाहन के दौरान मु0अ0सं0 280 वर्ष 22 धारा 420, 406, 411 भादवि थाना जायस जनपद अमेठी एवं मु0अ0सं0 133 वर्ष 22 धारा 420, 406, 411 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी देहगरी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को कचेहरी मोड़ कस्बा कुण्डा थाना क्षेत्र कुण्डा प्रतापगढ़ से समय करीब 08:00 अपराहन गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से टप्पेबाजी के कुल 5080 रुपए बरामद हुए।थाना जायस द्वारा टप्पेबाज अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार