ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले गोरखपुर को मिले 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव
गोरखपुर। 10 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले गोरखपुर को 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। 10 फरवरी से शुरू होने वाली तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तक जिला प्रशासन और उद्योग विभाग को उम्मीद है कि गोरखपुर में निवेश का यह आंकड़ा 75 हजार करोड़ से पार हो जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द ही निवेशकों को लुभाने के लिए निवेशक सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। गोरखपुर में अब तक के जो बड़े प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं वह इस प्रकार हैं- ग्रीन अमोनिया प्लांट 22500 करोड़, फाइव स्टार होटल 300 करोड़, टैक्सटाइल पार्क 300 करोड़, बांस आधारित उत्पाद 14 सौ करोड़, कार्बोनेटेड ड्रिंक 1071 करोड़, इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट 700 करोड़, टेक्निकल टैक्सटाइल 500 करोड़, ग्रीन प्लांट 400 करोड़, टेक्सटाइल यूनिट ढाई सौ करोड़ के बड़े प्रस्ताव अब तक निवेश के लिए प्राप्त हुए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लेकर सरकार की तरफ से विभिन्न विभागों और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को अधिक से अधिक निवेश कराने के लक्ष्य दिए गए हैं। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व निर्धारित लक्ष्य को 40 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर विकास प्राधिकरण उद्योग एवं हथकरघा विभाग भी अपना योगदान देने में लगे हुए है। इन विभागों की तरफ से प्रतिदिन उद्यमियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार की नीतियों व कारोबारी माहौल की जानकारी देकर नए निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Tags
रोजगार प्रस्ताव