600 करोड़ से संसदीय क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था होगी चुस्त- दुरूस्त, उम्मीद है किसान सहकारी चीन मिल का जीर्णोद्धार होगा जल्द शुरू : सांसद
सांसद मेनका ने पिछले चार साल के विकास कार्यो की पुस्तिका का वितरण किया शुरू
सांसद बोली कोई रिश्वतखोरी करता है तो फोन कर मुझे बताएं
सुलतानपुर।13 जनवरी 2023। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अंतिम दिन
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर 3 प्रबुद्धजन सम्मेलनों में बड़ी संख्या में आए क्षेत्रीय दिग्गजों को संबोधित किया।श्रीमती गांधी ने गौरा में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के संयोजन में आयोजित बैठक में आये हुए सैकड़ों क्षेत्रीय दिग्गजों को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के पिछले 4 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की पुस्तिका का वितरण किया।उन्होंने कहा मैंने 4 वर्षों में 11सौ गांवों का दौरा किया है।उन्होंने कहा मैं अपनी ताकत को क्षेत्रीय जनता की खुशहाली के लिए प्रयोग करती हूं।उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा मैं अपने 4 साल के कार्यो का हिसाब किताब देने आई हूं।उन्होंने कहा मैं बिना जाति-कौम पूछे सबका काम करती हूं। उन्होंने कहा मेरे रहते रिश्वतखोरी नहीं हो सकती है। अगर कोई ऐसा काम करता है तो आपको मुझे एक फोन करने की जरूरत है।वही सारंगपुर में संतोष मिश्रा के आवास व रामदासपुर में अजीत सिंह प्रबंधक व प्रदीप शर्मा कटका मण्डल महामंत्री के संयोजन में आयोजित प्रबुद्धजनों की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनवरत संघर्ष किया।जिसका परिणाम है कि पिछले 4 वर्षों में कई बड़े विकास कार्य हुए हैं।उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अवशेष रह गए हैं,उनके लिए वह बेहद गंभीर हैं।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण भी किया।सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके प्रयास से संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।जिसका कार्य हैदराबाद की कंपनी के द्वारा किया जाएगा। इस योजना से जनपद के जर्जर तार ट्रांसफार्मर एवं जर्जर केबल के बदलने में बड़ी मदद मिलेगी।सांसद श्रीमती गांधी ने वाराणसी में गुरुवार को पीएम व सीएम के द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी गंगा विलास क्रूज सेवा शुरू किए जाने पर खुशी जाहिर की है।उन्होंने कहा कि पर्यटको के लिए यह अनोखा व आकर्षण का केंद्र होगा।श्रीमती गांधी ने क्षेत्रीय किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूर्व की थी।मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में भी किसान सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव को रखा था।उन्होंने कहा मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री योगी जी यथाशीघ्र चीनी मिल का जीर्णोद्धार शुरू कराएंगे।श्रीमती गांधी ने बंद पड़े नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज, पन्ना टिकरी स्थित मॉडल इंटर कॉलेज एवं बिरसिंहपुर स्थित अस्पताल में डाक्टरों व शिक्षकों के अभाव पर कहा मंत्री से बात कर समस्या का निदान कराया जायेंगा। सांसद श्रीमती गांधी ने आज द्वारिकागंज में भाजपा नेता लाल बहादुर शास्त्री के पत्नी के निधन,ढिकुली सरैया में विनोद तिवारी की भाभी के निधन एवं गौरा में अंकित सिंह के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मीडिया इंचार्ज विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि विभिन्न बैठकों में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशिकांत पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह, चन्दर प्रताप सिंह,नन्दन चतुर्वेदी, भाजपा नेता बाबी सिंह, संदीप प्रताप सिंह,डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी,विनोद सिंह, परविन्दर सिंह,अजीत यादव,विवेक सिंह, अजय सिंह लीडर, अखिलेश जायसवाल, देवेन्द्र प्रताप सिंह,सुभाष सिंह,सुनील सिंह,
सभाजीत पाण्डेय, कृष्ण कुमार जायसवाल,मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, संदीप तिवारी,सुभाष वर्मा, शोभनाथ यादव, हरिशंकर वर्मा,अतुल पाण्डेय, दान बहादुर तिवारी,अशोक
तिवारी ,नीतीश अग्रहरी, सत्यदेव तिवारी, पन्नालाल जायसवाल, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द वर्मा, राजमणि मौर्या, आशीष मिश्रा सहित कई गांव के प्रधान, बीडीसी,गांवो के प्रभावशाली लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक के बाद सांसद मेनका संजय गांधी शुक्रवार को 1:30 बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
Tags
विविध समाचार