धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस, डीएम ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं
देवरिया। जिले में उत्तर प्रदेश के 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में निवेश एवं रोजगार आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त जनपद वासियों को प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासन के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश एवं जनपद में निवेश के लिए अच्छा प्लेटफार्म बना है। 25 करोड़ की आबादी निवेशकों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराती है। प्रदेश में हाईवे का जाल बिछा है। विद्युत व्यवस्था भी बेहतर हुई है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में जनपद की स्थिति अच्छी है। जनपद में निवेश के लिए पॉजिटिव माहौल है। निवेशकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि रोजगार एवं विकास के लिए निवेश आवश्यक है। निवेश से ही रोजगार में वृद्धि होगी। पुलिस निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उसरा बाजार इंडस्ट्रियल स्टेट में पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हरिशंकर विश्वकर्मा को दस लाख रुपये तथा उपेंद्र कुमार चौरसिया को बीस लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निसार अहमद को पोल्ट्री फॉर्म के लिए साढ़े नौ लाख रुपए नवनाथ शर्मा को आई केयर सेंटर के लिए दस लाख रुपए तथा सुनील शर्मा को मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स के लिए दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सूरज मद्धेशिया तथा उज्जवल जायसवाल को दस-दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत पूजा चतुर्वेदी को सिलाई मशीन किट तथा सागर प्रजापति को इलेक्ट्रिक चॉक प्रदान की गई।
Tags
विविध समाचार