74वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व जिले में गरिमापूर्ण, हर्षोंल्लास एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतन्त्र दिवस पर उपस्थित लोगों को दिलाया गया संकल्प
पुलिस लाइन में पुलिस परेड तथा स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण
सुलतानपुर 26 जनवरी। जिले में 74वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष की भांति गरिमापूर्ण ढ़ंग से, हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया, जिसमें ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प, महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, वाद विवाद, पुलिस लाइन में परेड सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, सलामी के पश्चात पुलिस परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित स्कूली बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8ः15 बजे स्वतंत्रता सेनानी डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिवार के साथ परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान संकल्प व राष्ट्रगान का पाठ किया गया। तत्पश्चात सभाकक्ष में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशाॅ अंजुम ने भी पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर समाज सेवी सत्यनाथ पाठक सहित समस्त कलेक्ट्रेट परिवार व समाज सेवी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा विकास भवन परिसर में समस्त विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण, माल्यार्पण किया गया तथा प्रेरणा सभागार में सभी अधिकारियों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में सलामी तथा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित अधिकारियों/आम जनमानस को संविधान के प्रस्तावना का संकल्प दिलाया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से शांति का प्रतीक कबूतर व तीन रंगों के वैलून हवा में छोड़े गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश दिवस व मतदाता दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रंगोली, भाषण, निबन्ध, खेल कूद, प्रतिभागियों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में भारत वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि परेड का हिस्सा रहे उन सभी लोगों एवं उनको प्रशिक्षित करने वाले एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे उन सभी लोगों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, जिन्होंने विपरीत मौसम के होते हुए भी इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एक पर्व के रूप में मनाया जाता रहा है आदिकाल से लेकर अब तक किसी न किसी का शासन रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस पर कल बच्चों से चर्चा के दौरान यह बात निकल कर सामने आयी कि शासन के लिये मजबूत गणतन्त्र/निर्वाचन का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शासन के लिये मजबूत लोकतंत्र का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की एक विशेषता यह है कि इसकी स्वाधीनता एवं संविधान की स्थापना दोनों ही लोकतांत्रिक तरीके से स्थापित हुई है। उन्होंने पड़ोसी मुल्को के संविधान की तुलना में भारत के संविधान को बेहतर बताते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान, संविधान सभा के उन महापुरूषों के अथक चर्चा एवं विमर्श का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सहयोग करने वाले उन महापुरूषों एवं रणबांकुरो के बलिदान को हमें याद करना चाहिये।
जिलाधिकारी ने 1857 की क्रान्ति के दौरान जनपद सुलतानपुर के उन शहीदों को
भी याद किया, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपने पूर्वाधिकारी (तत्कालीन जिलाधिकारी) मिस्टर ब्लाॅक के साथ हुई घटना को भी याद किया और कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद अंग्रेजों द्वारा सुलतानपुर के तत्कालीन शहर को बेचिरागी बना दिया गया। उन्होंने इस दौरान लड़े गये चाँदा एवं भदैयाॅ के युद्ध का भी स्मरण किया। उन्होंने गणतन्त्र को व्याख्यायित करते हुए कहा कि गणतन्त्र में मात्र गण ही नहीं तन्त्र भी है, वह तन्त्र भी आपका और हमारा ही है। समारोह की व्यवस्था में लगे लोग ही तन्त्र हैं। गण को उस तन्त्र का सहयोग करना चाहिये, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि भारत में संविधान सर्वोपरि है, यहाँ कोई किसी को किसी भी अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है। उन्होंने सभी से संविधान के अनुकूल व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों, अधिकारियों, छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि आशा है कि ये अन्य को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित नैतिक मूल्यों को हम सब को स्मरण करना चाहिये तथा उसे आत्मसात करना चाहिये। उन्होंने कहा कि निपुणतः एक पराकाष्ठा है, उसे छू न सके, तो कम से कम वहां तक पहुँचने का प्रयास अवश्य करना चाहिये।
राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रा/छात्राओं द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत, आनन्द निकेतन जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा बेटी केन्द्रित गीत, स्टेला माॅरिस कान्वेन्ट स्कूल सहित अन्य विद्यालयों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, लघु नाट्य का मंचन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने समय-समय पर सभी का उत्साहवर्धन करते रहे।
राष्ट्रीय पर्व पर जिले के नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी गगन भेदी नारों के साथ निकाली गयी तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 10ः00 बजे प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, खेल कूद, निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निर्पेक्षता की भावना से साम्प्रदायिक सौहार्द्र, भारत स्वच्छ मिशन विषयों पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अच्छे प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिला सैनिक एवं कल्याण विभाग द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रम/विचार गोष्ठी का आयोजन कर भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों का सम्मान किया गया। जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंत स्पोट्र्स स्टेडियम में बालक/बालिकाओं का खेल कूद एवं एथलेटिक्स का आयोजन कर पुरस्कार आदि का वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय, मा0 विधायक इसौली मो0 ताहिर खान, मा0 पूर्व विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सहित सम्भ्रान्त नागरिकगण व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावकगण, छात्रा/छात्राएं, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मानित मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार