पांचो विधानसभाओं में 7629 विद्यार्थियों ने पीएम मोदी की "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम लाइव देखा
सुलतानपुर। प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पांच विधानसभाओं में एलईडी के माध्यम से लाइव देखा गया।परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद किया।कादीपुर विधानसभा का कार्यक्रम विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान में विधायक राजेश गौतम के संयोजन व कार्यक्रम जिला संयोजक प्रीति प्रकाश, रचना उपाध्याय आदि की मौजूदगी में एलईडी के माध्यम से लाइव देखा गया। विधायक राजेश गौतम ने कहा प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन चुका है। कार्यक्रम से बच्चों की तनाव काबू करने में मदद मिलती है। सदर विधानसभा का कार्यक्रम विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में मर्यादी इण्टर कॉलेज बरौसा में लाइव देखा गया।विधायक राजबाबू उपाध्याय ने कहा परीक्षा पे चर्चा एक लोकप्रिय एवं अनोखी पहल है। सुल्तानपुर विधानसभा का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह के संयोजन व पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल व प्रिंसिपल संजय विष्ट की उपस्थित में केएनआईसीई लालडिग्गी में एलईडी के माध्यम से लाइव देखा गया।वही लंभुआ विधानसभा का कार्यक्रम सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ में विधायक सीताराम वर्मा की उपस्थिति में एवं इसौली विधानसभा का कार्यक्रम विधानसभा प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश पांडे की उपस्थिति में भरसड़ा इण्टर कॉलेज में एलईडी के माध्यम से लाइव देखा गया।लंभुआ में विधायक सीताराम वर्मा ने कहा परीक्षाओं को विद्यार्थी एक रूटीन वर्क के रूप में लें। पांचो विधानसभा में कुल 7629 विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लाइव देखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश शुक्ला, हरिशंकर वर्मा, शेष कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, गौरव मौर्या, अभिनव सिंह, गौरव मौर्या, शत्रुघ्न सिंह व रचना उपाध्याय सहित मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Tags
शिक्षा समाचार