वर्ष के अंतिम शनिवार जाम सावली में उमड़ा जनसैलाब, लाखो श्रद्धालुओ ने हनुमान महाराज के किए दर्शन
सौसर, छिंदवाड़ा। विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली में वर्ष 2022 के अंतिम शनिवार को लाखो संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे कई दर्शनार्थी सुबह की आरती में शामिल होने के किए रात्रि 1 बजे से प्रशासन द्वारा बनी रेलिंग में कतार से खड़े रहकर दर्शन के लिए इंतजार करते रहे जानकारी में बता दे कि यह मंदिर में स्थापित श्री हनुमान महाराज का चमत्कार जिले से लेकर प्रदेश और देश विदेश तक जाना जाता है मुख्य रूप से मंदिर की विशेषता कि बात करे तो अद्भुत श्री हनुमान मंदिर आस्था और विश्वास का केंद्र है, जहां सच्चे मन से आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। स्वयं श्री हनुमान जी निद्रा अवस्था में विराजमान हैं। मूर्ति के नाभी से जल निकलता है इसी के साथ भूत प्रेत निकलने लोग आते है लाखो लोगो को आस्था का प्रतिक हनुमान मंदीर में प्रतिक शनिवार को भी दर्शन करने सुबह 4बजे की आरती के बाद भीड़ उमड़ती है तो श्रद्धालुओं को दर्शन करने लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है इस दौरान जानकारी में सौसर एसडीओपी एसपी सिंह ने बताया कि 2022 का अंतिम दिन और शनिवार होने के कारण इस वर्ष अधिक भीड़ देखने जहा लगभग 1 लाख से अधिक दर्शनार्थी ने सुबह से लेकर शाम तक दर्शन किए गए वही आज नए वर्ष के अनुसार भी भक्तो का जन सैलाब दर्शन करने उमड़ेगी । वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी शांति सुरक्षा व्यवस्था केलिए
चाक चौबंद व्यवस्था बनाए गई वही पुलिस प्रशासन ने डीजे वाहन को मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश नही दिए गया इस दौरान जानकारी में सौसर एसडीओपी एसपी सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले भर के पुलिस थाने के अलावा लाइन से अरितिक पुलिस बल को तैनात किया गया । इस दौरान स्थानीय प्रशासन की और से एसडीओपी एसपी सिंह, तहसीलदार मनोज चौरसिया, सौसर थाना प्रभारी अमित कोरी, लोधीखेड़ा थाना प्रभारी दीपक डहेरिया सहित जिले भर के थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार सहित आरआई, पटवारी, कोटवाल सहित पुलिस कर्मियों ने शांति सुरक्षा का मोर्चा संभाला, वही आज नए वर्ष के अवसर पर सुबह 5 बजे से विशेष पूजा अर्चना के साथ दर्शन शुरू हुए।
Tags
विविध समाचार