पुलिस लाइन में नवीनीकृत बारबर शॉप का प्रतिसार निरीक्षक ने किया उद्घाटन
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्विपुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी लाइन अब्दुस सलाम खान के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कर्मचारियों के लिए बारबर भवन के जर्जर होने के बाद उसके नवीनीकरण की प्रकिया अमल में लाई गई थी। महीनों चले निर्माणकार्य के बाद उसे पहले की अपेक्षा सुविधाओं को बढ़ाते हुए फीता काटकर उसका उद्घाटन कर उसे चालू करवा दिया। उक्त वातानुकूलित बारबर शॉप आधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस है। शॉप में एक लाइब्रेरी की व्यवस्था भी उपलब्ध की गयी है जिसका लाभ जनपद के समस्त पुलिसकर्मी ले सकेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन को पूरी तरह से नवीनीकरण की दिशा में पूर्व में भी पुलिस लाइन में स्थित जर्जर बैरक का नवीनीकरण कर आदर्श बैरक का उद्घाटन किया गया था और आगामी समय में मेस फेसिलिटी व बच्चों के खेलने हेतु पार्क को तैयार करने की योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक लाइन अब्दुस सलाम द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रसेन सिंह द्वारा बार्बर शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
Tags
विविध समाचार