नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर मानव श्रृंखला बना कर सडक सुरक्षा का दिया गया संदेश

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर मानव श्रृंखला बना कर सडक सुरक्षा का दिया गया संदेश 

केएमबी बीके श्रीवास्तव

देवरिया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिन के अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण पूरे प्रदेश में आयोजित की गयी है, इसी क्रम में रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम सहित जनपद के सभी स्कूलो व सडकों के किनारे मानव श्रृंखला बना कर सडक सुरक्षा का संदेश दिया गया तथा यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ एक साथ दिलाई गयी।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्टेडियम तथा सोनू घाट में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा सडक सुरक्षा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान यातायात नियमों की शपथ भी उन्होंने दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 26 हजार सडक दुर्घटनायें एक वर्ष में होती है, जो कोरोना से होने वाली कुल मृत्यु से भी अधिक है, इसमें सबसे पहले 50 प्रतिशत की कमी लाये और बाद में इसे शून्य के तरफ ले जाये। इसके लिए सभी को यातायात नियमों के पालन के साथ ही प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि बच्चें व युवा देश के भविष्य है, ये सीखेगें तो आगे भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक साथ मानव श्रृखला आयोजित कर यातायात नियमो की शपथ पूरे प्रदेश में दिलायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं वह पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार वाहन न चलाएं और गलत दिशा में भी वाहन न चलाएं। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें।यह कार्यक्रम इस जनपद में बृहद स्तर पर शहर सहित सभी तहसील व ब्लाक स्तर पर आयोजित कर मानव श्रृंखला, शपथ से सडक सुरक्षा का संदेश दिया गया। स्कूल-कालेज के बच्चें, एनसीसी केडेट्स, सामाजिक व स्वयं सेवी संगठन, विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि द्वारा मानव श्रृंखला बना कर संदेश दिया कि सडक सुरक्षा पर सजग रहना है। एआरटीओ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि आज आयोजित मानव श्रृंखला में लगभग 95000 छात्र-छात्राएं तथा 8 हजार के आसपास जनसामान्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम एफआर नागेन्द्र कुमार सिंह, सीएमओ डा राजेश झा, एएसपी राजेश सोनकर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय, बीएसए हरीशचन्द्र नाथ सहित समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी, एनजीओ, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनसीसी स्स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्र शामिल हुए।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال