संकुल शिक्षा केंद्र चांद पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह
चांद, छिंदवाड़ा। मंगलवार को चांद में समस्त कर्मचारी संकुल शिक्षा केंद्र चांद द्वारा आयोजित विदाई सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधियों का समस्त कर्मचारी संकुल शिक्षा केंद्र चांद द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षक पाेहप सिंह वर्मा की सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें विदाई दी गई एवं अन्य शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, चांद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज पटेल, लेखराम पटेल, कैलाश मेंहदोले सहित समस्त कर्मचारी संकुल शिक्षा केंद्र चांद के शिक्षकगण एवं अन्य जन उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार