साइकिल सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे का शिकार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
सुल्तानपुर। चांदा थाना अंतर्गत आनापुर-नारायण गंज हाईवे के पास एक साइकिल सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे का शिकार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे का शिकार होते युवक को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे के दौरान युवक को सिर में हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई। सूचना पर मौके पर पहुंची चांदा कोतवाली की पुलिस ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया। फिलहाल ट्रक चांदा पुलिस कस्टडी में है। घायल युवक की पहचान पकड़ी कला निवासी मोहित पुत्र दयाराम के रूप में की गई।
Tags
अपराध समाचार