राष्ट्रीय लोक अदालत मे नियत वादों से सम्बन्धित आवश्यक बैठक हुई संपन्न
सुलतानपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जय प्रकाश पाण्डेय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2023 को त्रिभुवन नाथ पासवान अपर जनपद न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत सुल्तानपुर एवं अभिषेक सिन्हा अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों, पेट्टी ऑफेंसेस वादों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत मे नियत वादों से संबंधित एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण जनपद न्यायालय सुल्तानपुर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत करते हुए आयोजित विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत वादों को अधिक से अधिक निस्तारित कराए जाने की अपेक्षा की गई।
Tags
विविध समाचार