शासकीय भूमि पर कबाड़ी द्वारा जगह जगह किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए सड़कों पर उतरे ग्रामीण
केवलारी, पलारी। जिला सिवनी के तहसील केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैरा के ग्राम रोशान के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत पर शिकायत की, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा तहसीलदार को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की गई। ग्रामीणों ने बताया हुसैन खान नईम खान द्वारा फैलाया गया कबाड़ी का अपना खुद का साम्राज्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कब्जा कर कबाड़ी का व्यापार चलाया जा रहा है। इससे आसपास के क्षेत्रों में चोरियों की वारदातें हो रही हैं। अधिकतर चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब भी रही है। ऐसा बताया गया है ग्राम खैरा पलारी से 2007 में हुसैन खान कबाड़ी वाले को ग्राम खैरा पलारी में अत्यधिक चोरियां होने से एवं चोरी का सामान कबाड़ी वाले के पास मिलने से हुसैन खान को खैरा पलारी से भगाया गया था, तो वह मैरा पंचायत की शासकीय भूमि पर कब्जा कर वहां बस गया।हुसैन खान ने अपना कबाड़ी का साम्राज्य मेरा पर जगह जगह फैला कर रखा हुआ है। आज उसका बेटा नईम खान ने रोशान की शासकीय भूमि के बहुत बड़े क्षेत्र में विशाल कबाड़ी का और दुकान खोलकर प्लास्टिक कटर की मशीन लगाकर बैठ गया है जिस पर रोशान ग्राम के ग्रामीणों नए पंचायत पर शिकायत की मेरा पंचायत की सरपंच के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार के नाम आवेदन निवेदन 05 जनवरी 2023 को किया गया। ग्रामीणों का कहना है हुसैन खान नईम खान एवं अन्य कावड़ियों का कारोबार टोटल बंद किया जाए, शासकीय भूमि से इनके कब्जे अतिक्रमण हटवाए जाएं इन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए, पटवारी तहसीलदार द्वारा अभी तक किसी प्रकार की भी कार्यवाही नहीं की गई इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार