प्रधान व लेखपाल ने ज़मीदोज़ किया महिला का मकान, बसपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
अमेठी। जगदीशपुर बाजार शुक्ल कमरोली थाना क्षेत्र के सवना गांव में पानी कि टंकी बनवाने की बात कर प्रधान एवं लेखपाल ने एक विधवा महिला के अर्धनिर्मित मकान को ज़मीदोज़ कर दिया।पीड़ित महिला केशकुमरी पत्नी सीताराम का मकान तीस साल पहले से तत्कालीन ग्राम प्रधान इदरीस अहमद ने बनजर भूमि पर बनवाया था। मौजूदा प्रधान ने लेखपाल के कहने पर विधवा महिला के अर्धनिर्मित मकान को जेसीबी से गिरा दिया है महिला ने एसडीएम के साथ सभी अधिकारियों से शिकायत की है।महिला का कहना है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही हैं। मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार को बीएसपी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की जिलाध्यक्ष दिलिपकुमार बीएसपी के विधान सभा अध्यछ महादेव मौर्य, रामदेव पासी, डाक्टर रमेश गोतम ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और कार्यवाही करवाने कि बात कही। जानकारी करने पर तहसीलदार बंदना पांडे ने बताया प्रकरण की जानकारी करके समुचित कार्यवाही की जायेगी।
Tags
विविध समाचार