अज्ञात वाहन ने पीआरडी जवान को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन ने पीआरडी जवान को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

केएमबी संवाददाता

अमेठी। ड्यूटी से घर वापस जा रहे साइकिल सवार पीआरडी जवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में पीआरडी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीआरडी जवान पवन कुमार शिवरतनगंज थाने के गांव लोली गांव का रहने वाला था, रात में ड्यूटी कर घर वापस जाते समय हादसा शिकार हो गया। बताते चलें दरअसल यह पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास का है, जहां शिवरतन गंज थाने से रात में ड्यूटी कर घर वापस जाते समय साइकिल सवार पीआरडी जवान पवन कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पवन कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पूरे मामले पर इन्हौना थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि पवन कुमार पीआरडी जवान था, इनकी रात में शिवरतन गंज थाने पर ड्यूटी थी। ड्यूटी समाप्त कर वह साइकिल से अपने घर लवली जा रहा था जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व वाहन की तलाश की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال