जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में जिला एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न
सुलतानपुर। राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी लखनऊ द्वारा प्रयोजित एंव प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टीआई) की सामुदायिक सलाहकार बोर्ड (कैब) की बैठक में जिला क्षयरोग अधिकारी व एड्स नियन्त्रण अधिकारी डाॅ0 आरके कनौजिया ने प्रोग्रमेटिग मैपिग पापुलेशन साइट ऐस्टीमेशन के विषय में बोर्ड के सदस्यों को विस्तार से बताया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आप सभी को कही कोई परेशानी आ रही हो तो बताए हम सभी आपके साथ है, यह सब काम हम सभी नहीं कर सकते हैं इसलिए संस्थाओं का चयन किया गया है। आईसीटीसी प्रभारी डाॅ0 अवसार अहमद, डीपीएम एनएचएम, संतोष यादव डीसीपीएम अनिल जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में बैठक में रही। राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रोग्रामैटिक मैपिंग एंड पापुलेशन साइज इस्टीमेषन गतिविधि किये जाने के क्रम में टाइपोलाजी वाइस साइस इस्टीमेषन को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु कैब कमेटी की। अन्तिम बैठक आहूत की गयी राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त आंकड़ों को टीआई द्वारा किए गये।प्रोग्रामैटिक मैपिंग एंड पापुलेशन साइज इस्टीमेषन गतिविधि के आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया। लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के परियोजना प्रबन्धक संजय पाल ने बताया टीआई कैचमेन्ट एरिया एंव नान टीआई कैचमेन्ट एरिया में पाये गये हाॅट-स्पाॅट को चिन्हाकंन करते हुए वहाॅ के क्रियान्वयन हेतु सीबीएस कैम्प के माध्यम से आम समुदाय के साथ साथ चिन्हाकित उच्च जोखिम समूह की स्क्रीनिग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। स्क्रीनिग के दौरान रियैक्टिब पाये जाने पर उन्हे कन्फ्रमेटिक हेतु आईसीटीसी के लिए रेफर किया जा रहा तथा कन्फर्म हो जाने के पश्चात एआरटी लिक कराया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रताप सेवा समिति के सचिव, निदेशक विजय विद्वोही ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। शिव बहादुर एवम रितेश ने एचआईवी मरीजों को आ रही दिक्कतो को बोर्ड के सामने रखा। बैठक में मूल्यांकन अधिकारी सहदेव पाल एस टी आई परामर्श दात्री सीमा, एसएसके मैनेजर प्रनीत श्रीवास्तव ओआरडब्ल्यू लक्ष्मी सोनी, सपना पाठक एंव टीआई ओआरडब्ल्यू अर्चना सिंह, इरफाना बेगम, भानु प्रकाश तिवारी एंव पीई आदि उपस्थिति रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार