फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से धूं-धूं कर जल उठा लाखों का फर्नीचर
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव के पास एक फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर संदिग्ध कारणों से आग लग गई।आग लगने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद इरशाद की फर्नीचर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का फर्नीचर जल गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ियों से आग को बुझा तो लिया, लेकिन तब तब आग से लाखों रुपए का फर्नीचर पूरी तरह से जल गया था। घटना से स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। आसमान में उठता धुआं देखकर आस-पास के गांव के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ था। लगभग 2 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
Tags
विविध समाचार