मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग एवं नटबली मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग एवं नटबली मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग एवं नटबली बाबा मेला दिनांक 14, 15 जनवरी, 2023 को मनाये जाने वाले महोत्सव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी रंजन ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्गित रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मेला स्थल का पूर्व से निरीक्षण कर लिया जाए और शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए। बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों व ठेलों आदि को लगाये जाने पर प्रतिबन्ध आदि के बारे में यातायात प्रशासन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर केन नदी में माताओं व बहनों, श्रृद्धालुओं के स्नान स्थल पर केवल महिलााओं के स्नान उपरान्त कपडे बदलने आदि हेतु पूर्व की भांति टेन्ट आदि की व्यवस्था केन घाटों पर नगर पालिका परिषद द्वारा की जाए। इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा नटबली महोत्सव में 06 सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था भी की जाए। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरूष, पुलिस बल की तैनाती की जाए। केन नदी में स्नान के दौरान आकस्मिकता से निपटने हेतु गोताखोरों की तैनाती एवं सरकारी मोटर बोट आदि की व्यवस्था उप जिलाधिकारी सदर बांदा द्वारा की जाए। रेलवे पुल पर रेल गाडियों के आवागमन में हार्न एवं धीमी गति आदि की व्यवस्था हेतु मण्डलीय रेल प्रबन्धक बांदा को निर्देशित किया गया। दुरेडी रेलवे क्रासिंग से नटबली समाधि तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। खिचड़ी प्रसाद वितरण के लिए जो लोग स्टाल लगाकर वितरण करते हैं वह उप जिलाधिकारी सदर से अनुमति लेकर ही प्रसाद वितरण करें। मेले परिसर में नगर पलिका व नगर पंचायत द्वारा तैनात किये गये सफाई कर्मी अपने परिचय पत्र एवं निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कार्य करें। उन्होंने स्थायी सामुदायिक शौचालय की स्थापना हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया तथा मेला परिसर पर कूडे के उठान एवं मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि यदि मेला परिसर, केन नदी पुल के आस-पास कोई स्टंट करते नजर आये तो ऐसे लोंगो के विरूद्ध पुलिस तत्काल कार्यवाही करे। मेले में प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा, अधिशाषी अभियंता पावर काॅर्पोरेशन एवं खण्ड विकास अधिकारी बडोखर खुर्द को निर्देश दिये। मेले में माइक साउन्ड कुर्सी-मेज, फर्श तथा विभिन्न स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था तथा मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु हैण्ड पम्पों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं टैंकर व्यवस्था, शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मेला परिसर में व्यवस्था हेतु एन0सी0सी0 व स्काउट गाइड की उपलब्धता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा को निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अम्बुजा त्रिवेदी, स्टेनो अनूप रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال