शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत कुडारी में आनंद उत्सव का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सिवनी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को हाई स्कूल मैदान कुडारी में कलस्टर स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित ग्राम पंचायत कुडारी, दौदावानी एवं सुकवाह के अंर्तगत प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा 100, 200 मी. दौड़, कबड्डी, कुर्सी दौड़, भाला, गोला, बौरा दौड़, क्रिकेट प्रतियोगिता और भजन गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्सव में अतिथियों के द्वारा कुर्सी दौड़ में भाग लिया गया और सुकवाह के भजन मंडल की धुन में नृत्य किया और आनंद लिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत कुडारी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य अमान सिंह शिववेदी, मुकेश बघेल, उत्तम बघेल, रामरंजन बघेल, जसवंत बघेल, ग्राम पंचायत कुडारी के सरपंच कृष्णकांत उइके, संदीप बघेल, सचिव प्रकाश झारिया, ग्राम रोजगार सहायक अर्जुन बघेल, मोबिलिजर प्रियंका मर्सकोले, सुकवाह पंचायत सरपंच शशि इनवाती, सचिव बलराम यादव, प्राचार्य संतोष कुमार राय एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक शिक्षकाये और ग्रामवासी सम्मिलित होकर आनंद महोत्सव का आनंद लिया गया।
Tags
विविध समाचार