घुमंतू जाति के डेढ़ वर्षीय मासूम को जंगली भेड़िए ने बनाया निवाला
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकमूसी गांव में उस समय अफरा तफरी एवं भय का माहौल हो गया जब गांव वालों को यह सूचना मिली कि गांव में भेड़िए ने बीती रात घुमन्तू जाति की डेढ़ वर्षीय मासूम को जंगली भेड़िये ने निवाला बना लिया। गांव से कुछ दूर क्षत विक्षप्त हालत में मासूम बच्ची का शव मिलने से ग्रामवासियों के साथ घुमंतू जाति के लोगों में भी सनसनी फैली हुई है। डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मालूम हो कि चकमूसी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास घुमंतू जाति के लोगों ने डेरा डाला था। घुमंतू जाति के लोग जगह-जगह डेरा डालकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मौका पाकर जंगली भेड़िया मासूम को लेकर गायब हो गया। बल्दीराय थानाक्षेत्र के चक मूसीगांव में इस हृदय विदारक घटना को लेकर ग्रामीणों में भय एवम खौफ का माहौल है। जंगली भेड़िए से ग्रामवासियों को अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।
Tags
विविध समाचार