पल्सर ने नहीं दिया मौका, जीत का लगाया चौका, पल्सर टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
बिछुआ। नगर के ब्लॉक कॉलोनी ग्राउंड बिछुआ में संस्कृति मंच द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2022-23 के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। मैच में पल्सर 11 चौरई ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने दोनों ही मुकाबले एक तरफा अंदाज में जीतते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहला मैच पल्सर 11 चौरई और शूटर 11 बिछुआ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शूटर ने निर्धारित 14 ओवरों में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पल्सर ने यह मैच आसानी से जीत कर चौथे राउंड में प्रवेश किया। चौथे राउंड का दूसरा मैच पल्सर वर्सेस डोकली के मध्य खेला गया। इस मैच को भी पल्सर ने एकतरफा अंदाज में जीते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला लोहार बतरी से होगा। संस्कृति मंच के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को का पहला इनाम एक लाख रु. एवं कप जबकि दूसरी टीम को दूसरा इनाम 51 हजार रुपए एवं कप सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
Tags
खेल समाचार