फसलों को किए जा रहे नुकसान से परेशान ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों को स्कूल में किया बन्द
प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसल बचाने एवं छुट्टा जानवरों को गौशाला पहुंचाने के लिए चाहे जितने दावे किए जाएं लेकिन धरातल पर इसका असर न के बराबर है। किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों द्वारा नुकसान किया जा रहा है जिससे किसान हैरान एवं परेशान है। एक तरफ किसान प्रकृति की मार झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ छुट्टा जानवर किसानों की खड़ी फसल को चट कर रहे हैं। जिले के सांगीपुर ब्लाक के ग्राम सभा पूरे नारायण दास प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के द्वारा लगभग सौ छुट्टा गौवंशों को बन्द कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रवी की फसल को नष्ट कर रहे हैं। रात में रखवाली करने के बावजूद फसल को बचाया नहीं जा सका है। ग्राम शाहबरी, भैसाना, आदि न्याय पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रसाशन से निवेदन भी किया गया है कि छुट्टा गौवंशों को वृहद गौशाला में भेजा जाये जिससे फसल बच सकें। बावजूद इसके जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा गोवंशो को गौशाला भेजे जाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर छुट्टा जानवरों को स्कूल में बंद करना पड़ा। जिला प्रशासन से किसानों ने मांग की है कि छुट्टा जानवरों को लेकर यदि जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों द्वारा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन पर होगा।
Tags
कृषि समाचार