शासन के निर्देश के क्रम में ग्रामपंचायत ढुटेरा (पांजरा) में आनंद उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
ढुटेरा केवलारी। जनपद पंचायत केवलारी के ग्राम पंचायत ढुटेरा (पांजरा) में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार हायर सेकंडरी स्कूल ढुटेरा (पांजरा) में कलस्टर स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा कुर्सी दौड़, लंबी दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी, बोरा दौड़, 100-200 मी. दौड़, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक, भजन मंडल एवं नृत्य का आनंद लिया गया जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच कमलेश डेहरिया, आबिद कुरैशी, घनश्याम उइके, स्वतंत्र कुमार सक्सेना, शिवकुमार सिवनकार, दिपेश तिवारी, पी. के. हरदहा, अर्जुन बघेल, दीपक धानेश्वर, मनीष मिश्रा, सतीश सिवनकार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाए ग्राम पंचायत ढुटेरा के पंचगण ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के छात्र छात्राएं महिला पुरुष जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनंद उत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया गया।
Tags
विविध समाचार