सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाला अभियुक्त एमपी की छिंदवाड़ा जिले में गिरफ्तार

सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाला अभियुक्त एमपी की छिंदवाड़ा जिले में गिरफ्तार

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। दो माह पूर्व चलती श्रमजीवी एक्सप्रेस में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले मामले का पर्दाफाश हो चुका है। सीओ जीआरपी ने बताया कि सुल्तानपुर से लूटी गई कार्बाइन से शातिर बदमाश मध्य प्रदेश जनपद के छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र को दहलाने वाला था। मौके से बाजार वासियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे अभियुक्त को छोटी बाजार क्षेत्र से पकड़ लिया है।पुलिस ने उक्त कार्बाइन का नंबर का मिलान किया तो सुल्तानपुर जनपद के उसी कार्बाइन से मैच कर गया जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी। मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है। सीओ जीआरपी ने बताया कि यह वही चाकू है जिससे सनकी युवक ने विधायक के गनर पर  ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया था। ज्ञात हो कि इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर भाग निकला था। उसने सिपाही का फोन भागते हुए करौंदिया क्षेत्र में फेंक दिया था। इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव, सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने भी सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का मुआयना किया था।मामले में हीलाहवाली बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष जीआरपी को हटाया गया था। सीओ जीआरपी ने बताया कि अभियुक्त छिंदवाड़ा पुलिस की हिरासत में है। मौके पर जीआरपी की पूरी टीम सीओ के नेतृत्व में मौजूद है और मामले में पूछताछ कर रही है। घटना के संदर्भ में सीओ जीआरपी ने बताया कि विधिक औपचारिकताओं की पूर्ति कर रिमांड पर लेकर जल्द ही अभियुक्त को सुल्तानपुर लाया जाएगा। वार्ता में सीओ जीआरपी ने बताया कि अभियुक्त संदीप यादव आर्मी का भगोड़ा था और वह टेंट के व्यवसाय में 12लाख के रुपए के कर्ज में डूबा हुआ था। काम के सिलसिले में इधर उधर भटक रहा था।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال