विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं
छिंदवाड़ा। विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीशचंद पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौरसिया एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। चौरई 26 जनवरी गुरुवार 74वे गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठों, युवाओं, मातृशक्ति सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई, डी.पी.मिश्रा हायर सेकेंडरी स्कूल चौरई, कमलनाथ स्टेडियम ग्राउंड चौरई में एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड चौरई में, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौरसिया ने विधायक कार्यालय नगर कांग्रेस, क्षेत्रीय अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौधरी ने षष्ठी माता आईटीआई चौरई में किया ध्वजारोहण। माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कमलनाथ स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों का आनंद प्राप्त कर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारीगण नगरवासी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार