‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान को सफल बनाने हेतु एकीकृत प्रयास किए जाने पर बल

‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान को सफल बनाने हेतु एकीकृत प्रयास किए जाने पर बल 

केएमबी मो0 अफसर

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ के सम्बन्ध में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर एकीकृत प्रयास किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाया जाए, जो बच्चों में मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूकता पैदा करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर नियंत्रित किया जाय। डीएम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु होर्डिंग्स व पोस्टर बैनर लगवाये जायें। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान के तहत समस्त सम्बन्धित विभागों से अपील की गयी कि संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाय, जिससे हम उचित कार्यवाही कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागों को एकीकृत प्रयास करने के निर्देश दिये गये तथा उन्होंने कहा कि नशे की आदत एक बीमारी है। ज्यादातर सामाजिक, आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इसलिये नशे में फसे व्यक्ति को निकालने हेतु नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को नशा मुक्ति केन्द्र हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए गए तथा नशा मुक्ति केन्द्र एन0जी0ओ0 के माध्यम से संचालित कराने का प्रयास किया जाय। बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी लगवाए जाएं, ताकि प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال