संभाग स्तर प्रशिक्षण में लेखापाल प्रीतम चोरिया ने प्रथम स्थान किया प्राप्त
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ में कार्यरत लेखापाल प्रीतम चोरिया ने संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण 1 अप्रैल से 15 जून 2022 में किया गया था व इसका एग्जाम 20 नवंबर को दीया गया था, जिसमें नगर परिषदबिछुआ में लेखापाल पद पर कार्यरत प्रीतम चोरिया ने प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पाया। प्रीतम चोरिया द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने से बिछुआ नगरवासी के कर्मचारियों में काफी हर्ष देखा गया।
Tags
खेल समाचार