यंग इंडिया रन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में श्रवण कुमार और महिला वर्ग में साक्षी बनी विजेता
सुल्तानपुर। युवा दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज शहर मे 5 किलोमीटर की यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह की अगुआई मे सभागार परिसर से दौड़ प्रारंभ हुई। सांसद मेनका संजय गांधी मे हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुरू कराई। सैकड़ों खिलाडियों ने इस इनामी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में विजेता श्रवण कुमार रहे जिन्हे 11000 रुपये का पुरस्कार दिया गया वहीं दूसरे स्थान पर रहे पंकज यादव को 7100 एवं तीसरे स्थान पर रहे संजय कुमार को 3100 रुपये पुरस्कार राशि दी गयी। बालिका वर्ग मे विजेता साक्षी सिंह को 2100, दूसरे स्थान पर रही आरती को 1500 व तीसरे स्थान पर रेशमी अग्रहरि रही जिन्हे 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह मे जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, प्रीति प्रकाश आदि की उपस्थिति मे विजेता खिलाडियों को पुरस्कार साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पे खेल मे जिले मे विशिष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षक एवं खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया जिसमे वेद प्रकाश उपाध्याय, एमएस बेग, मुनेन्द्र मिश्रा, शिवम सिंह, साक्षी सिंह, अमीना बानो, सोनाक्षी, राघवेंद्र भूषण पांडे, तारिक वसीम, अंशिका सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह ने बताया की स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन को युवा दिवस के रूप मे हर वर्ष भाजयुमो द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। व्यवस्था मे गौरव मौर्य, अंकुर, मृत्युंजय, जगन्नाथ वर्मा, अभिनव, विजय आदि मौजूद रहे।
Tags
खेल समाचार