छिंदवाड़ा की बेटियों ने मध्यप्रदेश सीनियर चैंपियनशिप वॉलीबॉल में उपविजेता का खिताब हासिल कर रचा इतिहास
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के द्वारा नरसिंहपुर में आयोजित 68वी पुरुष व महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा युवा बच्चियों ने वॉलीबॉल में मध्यप्रदेश उपविजेता होकर एक नया इतिहास रचा जहां पर लीग कम नॉकआउट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की नामी-गिरामी टीमों में, भोपाल, खरगोन सागर, नरसिंहपुर, को पछाड़ते सेमीफाइनल फाइनल में होशंगाबाद की महिला टीम को 3-1से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला एलएनआईपी ग्वालियर शसक्त टीम से हुआ ओर संघर्षमय मैच 3-0 से पराजित हुई। मध्य प्रदेश का उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया छिंदवाड़ा के जोनल सेक्रेट्री सुशील पटवा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह छिंदवाड़ा के इतिहास में पहला मोका है कि सीनियर चैंपियनशीप में महिला टीम फाइनल तक पहुंची। छिंदवाड़ा की ये वो ही बच्चियां है जो विगत वर्षो में सब जूनियर, जूनियर, ओर यूथ चैंपियनशीप में विजेता रही है। छिंदवाड़ा की बेटियां वॉलीबॉल में लगातार जीत कर अपने खेल का लोहा पूरे मध्प्रदेश में मनवाया और मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले को वॉलीबॉल में ऊपर लाकर खड़ा किया प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की ओर से वॉलीबॉल खिलाड़ी सौम्या पटवा रानी सनोड़िया, कृतिका और जिज्ञासा सूर्यवंशी का दमदार खेल देखने को मिला। वही छिंदवाड़ा टीम मैनेजर मोनिका परिहार, प्रशिक्षक दिलीप वर्मा और अमोल चंद्रा ने अपना कार्य बखूबी निभाया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने चमचमाती कप से पुरस्कृत किया ओर सौम्या पटवा को मध्यप्रदेश का बेस्ट अटेकर का पुरस्कार देकर सम्मनित किया। प्रतियोगिता में 40पुरुष की ओर 35महिला टीमों ने भाग लिया। इस दौरान मध्य प्रदेश टीम का चयन किया गया जो कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोहाटी के लिए किया गया। पटवा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम कुछ अधिक नहीं कर पाई और पूल मैच में ही पराजित होकर बाहर हो गई। छिंदवाड़ा की धमाकेदार उपलब्धि पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेषराव यादव पीजी कॉलेज के प्राचार्य पीआर चंदेलकर अनुरोध शर्मा अजय ठाकुर, जमील खान, योगेश्वर चोरियां, नायडू सर ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और आने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अच्छे खेल के लिए बधाई दी।
Tags
खेल समाचार