देवरिया में मिला दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध, सैकड़ों साल है उम्र

देवरिया में मिला दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध, सैकड़ों साल है उम्र

केएमबी अविनाश चंद्र

देवरिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब देवरिया ज़िले में भी दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन गिद्ध मिला है‌। तालाब के किनारे ठंडक से बेहोश पड़ा हुआ गिद्ध दिखाई दिया।गिद्ध को एक व्यक्ति अपने घर ले आया और आग से गिद्ध को गर्माहट देने लगा। गिद्ध जब थोड़ा ठीक हुआ तो उड़़ने कोशिश करने लगा, लेकिन उड़़ नही सका। किसी व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गिद्ध को लेकर चली गई। बरहाल गिद्ध का पशु चिकित्सक से इलाज कराकर बरहज के पौधशाला में रखा गया है। मिली जानकारी के गंडेर गांव के शिवेंद्र शाही तालाब पर मछलियों को देखने गए थे। तालाब पर शिवेंद्र ने देखा कि एक गिद्ध बेहोशी हालत में पड़ा है। शिवेंद्र गिद्ध को लेकर अपने पोल्ट्री फार्म पर आए और आग का सहारा दिया तो गिद्ध
 उड़़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन उड़़ नही पा रहा था। वन विभाग का कहना है कि यह दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध है, जिसे सफेद हिमालयन गिद्ध कहते हैं और इसकी उम्र सैकड़ों साल है।गिद्ध को ज्यादा ठंड लग गई और उसका इलाज किया जा रहा है।बरहज के रेंजर रविंद्र राव और ओमकार द्विवेदी ने बताया कि ठंड से गिद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी। उसका इलाज करवाकर बरहज पौधशाला में ऑब्जरवेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों साल है।बता दें कि 8 जनवरी को कानपुर के ईदगाह से भी एक सफ़ेद गिद्ध मिला था। गिद्ध के पंख की लंबाई पांच-पांच फ़ीट थी। गिद्ध को देखकर लोगों को जटायु की याद आने लगी थी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال