युवासंसद संवाद प्रतियोगिता में बीए एलएलबी की छात्रा शर्मिष्ठा ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन
प्रतापगढ़। राज एंग्लो वैदिक विद्यालय के संस्थापक राजेश पांडे एवं मधुरिमा की पुत्री शर्मिष्ठा जो एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज की बीए एलएलबी चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद का पुरस्कार प्राप्त किया। मंगलायतन विश्वविद्यालय और कास्मों ज्यूरिस प्रस्तुत डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक ऑनलाइन राष्ट्रीय युवासंसद वाद विवाद प्रतियोगिता में शर्मिष्ठा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य हो कि कुछ वर्ष पूर्व ही यूपी के महिला थानों में शौचालय न होने के लिए शर्मिष्ठा ने पीआईएल फाइल किया था। परिणाम स्वरूप कोर्ट के आदेश के बाद आज सभी थानों में महिला शौचालय की व्यवस्था सरकार द्वारा कर दी गई है। शर्मिष्ठा अपने मामा डा0 हेमंत शुक्ला के संरक्षण में प्रयागराज में शिक्षा ग्रहण कर रही है। इस खबर से प्रतापगढ़ में प्रसन्नता की लहर छा गई। धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे, अनिरुद्ध, रामानुज दास, संतोष दुबे पूर्व सभासद आचार्य आलोक ऋषि वंश आचार्य प्रभाकर दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह एमएलसी डॉ दीपक ओझा इं अनामिका पांडे डॉ चेतना पांडे डॉ अवंतिका पांडे डॉक्टर विवेक पांडे डॉ अंकिता पांडे इं पूजा पांडे संतोष तिवारी एडवोकेट राकेश सिंह आलोक सिंह वैदेही शुक्ला आदि ने जनपद का सम्मान बढ़ाने के लिए शर्मिष्ठा पांडे को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
Tags
शिक्षा समाचार