थाना बल्दीराय में बढा अपराधों का ग्राफ, हत्या व लूट का खुलासा करने में पुलिस फेल
बलदीराय, सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र बल्दीराय में इन दिनों हत्या, लूट,चोरी, राहजनी व दर्जनों पंचायत भवन में चोरियों का खुलासा करने में बल्दीराय पुलिस फेल साबित हो रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना का अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है। दर्जनों पंचायत भवन में चोरियों को घटना का पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं पंजीकृत किया है जिसे लेकर क्षेत्र में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हत्या व लूट कांड में मौके का घटनास्थल का जायजा लेकर मुख्यालय चले गए लेकिन अभी तक घटना का पुलिस ने खुलासा नहीं कर पाया है जिसे देखकर यह लगता है कि स्थानीय बल्दीराय पुलिस फेल साबित हो रही है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर चौकी अंतर्गत शोभा यात्रा के दौरान हुए बवाल में पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर घटना में विराम लगा दिया।कई लोग घटना में शामिल बाजार में खुलेआम टहल रहे हैं पुलिस उनके करीब नहीं पहुंच पा रही है।14 दिसंबर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार सर्राफा व्यवसाई मोहम्मद अकील से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात बदमाश असलहे के बल पर छीन ले गए। अभी तक अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर हैं। बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली बाजार में 19 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ी स्कूली बैंन का साइलेंसर खोल ले गए पुलिस अभी तक जांच ही कर रही है। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी मोहम्मद इकराम उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम को गेहूं के खेत में सिंचाई करते वक्त बदमाशों ने गोली मार दी जहां उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी। थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी क्षेत्र में दो मकान में लाखों रुपए सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। अभी तक पुलिस चोरों के करीब नहीं पहुंच सकी है। 6 दिसंबर को ग्राम पंचायत सदस्य महुली गांव निवासी सुमन उम्र 53 वर्ष पत्नी शिवलाल का शव जंगल में मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो सका। थाना क्षेत्र के देहली बाजार स्थित हनुमान मंदिर में 26 अक्टूबर को लाखों रुपए बेशकीमती चांदी की मूर्ति गणेश लक्ष्मी, शंकर व बजरंगबली की दान पेटी से चोरों ने चोरी कर ली जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो सका।क्षेत्राधिकारी बलदीराय ने बताया कि घटना में पुलिस टीम लगी है जांच कर रही है जल्द ही खुलासा होगा।
Tags
विविध समाचार