पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन की अध्यक्षता में जरूरतमंदों में किया गया कंबल वितरण
सुल्तानपुर। पत्रकार एकता संघ के द्वारा बाध मण्डी स्थित कैंप कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा के द्वारा कंबल वितरण का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गरीब असहायो की सेवा करना ही पुनीत धर्म है लोगों को बढ़-चढ़कर हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों का हर संभव मदद करना चाहिए। पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव डीपी गुप्ता जी ने बताया कि पत्रकार एकता संघ हमेशा समाज में एक अनोखी पहल करते हुए हमेशा गरीब लोगों के लिए खड़ा रहता है। जिलाध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कंबल वितरण के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि हमेशा गरीब लोगों की सेवा करना ही पुनीत धर्म है और हमेशा बढ़-चढ़कर करने के लिए समाज के अगडे व्यक्तियों को आना चाहिए वही सभी पत्रकार की जायज लड़ाई के लिए पत्रकार एकता संघ हमेशा संघर्ष कर सभी को न्याय दिलाता रहेगा। जिला महासचिव प्रदीप पांडेय के द्वारा बताया गया कि संगठन एक मजबूत आधारशिला है इसके माध्यम से सामाजिक कार्य करते हुए पत्रकारों के स्वाभिमान की सुरक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। मंडल महामंत्री शफीक अहमद के द्वारा बताया गया कि यह पुनीत कार्य करने के बाद आत्मिक खुशी मिलती है लोगों को सहयोग कर गौरव महसूस होता है। इस मौके पर विनय सेन जिला सचिव, अधिवक्ता आशीष तिवारी विधिक सलाहकार अभिषेक विश्वकर्मा जिला सचिव, मोहम्मद आमिर जिला सचिव, शफात अहमद जिला सचिव, राम सुमिरन विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, मो.आबाद अहमद जिला उपाध्यक्ष, कमालुद्दीन, राजेंद्र कुमार कसौधन, सुशील कनौजिया, मोहम्मद शफी खान, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद रफी, योगेश जयसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार