लाखों की स्मैक के साथ मां-बेटा गिरफ्तार, एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज, दोनो भेजे गए जेल
सुल्तानपुर। बल्दीराय पुलिस ने सुखबड़ेरी मोड़ बहुरावा से तस्करी के लिए जा रही करीब 25 लाख कीमत की 250 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही दो तस्करों अनुराग दूबे उसकी मां कुसुम दूबे को गिरफ्तार किया है।इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा सुखबड़ेरी मोड़ बहुरावा पर दबिश देकर दो शातिर तस्करों अनुराग दूबे पुत्र शिवकांत दूबे एवं कुसुम दूबे निवासी सुखबड़ेरी मोड़ बहुरावा थाना बल्दीराय को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से करीब 25 लाख कीमत की 250 ग्राम स्मैक, ब्लैक कलर फ़िल्म लगी बोलोरो गाड़ी व एक मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में दोनों तस्करों के विरुद्ध बल्दीराय थाना में एनडीपीएस एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, देहली चौकी इंचार्ज हरिश चंद्र, हेडकांस्टेबल अभिषेक मिस्रा, हेडकांस्टेबल पवन कुमार यादव, हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह, रविशंकर मौर्य, दीपक कटियार, कृष्ण कुमार व महिला कांस्टेबल निक्की सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार