गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन में ली गई परेड की सलामी

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन में ली गई परेड की सलामी

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड ग्राउण्ड रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-सुलतानपुर में सुव्यवस्थित ढंग से सादगी व उत्साहपूर्वक रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में शिरकत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण कर परेड के मंच से गुजरने पर “दाहिने देख” की कार्यवाही का अभिवादन स्वीकार किया गया। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, स्वाट टीम, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा शपथ-पत्र का वाचन कर परेड में शामिल टोलियों को संविधान की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में गुब्बारे व कबूतर छोड़े गए। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में परेड की सराहना करते हुये जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन कर पुरुस्कृत किया गया। परेड कमाण्डरगणों क्षेत्राधिकारी लाइन अब्दुस सलाम खान, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रसेन सिंह, उ0न0 नरेंद्र बहादुर सिंह, उ0नि0 आनन्द गौतम, उ0नि0 राम किशोर रावत, उ0नि0 सुरेश पटेल, उ0नि0 काजी हुजूर आलम, उ0नि0 चित्रा सिंह को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को जनपद में सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह(हीरक) से सम्मानित किया गया।जिलाधिकरी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करके अपना गौरव बढाने वाले पुलिस कर्मियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारी व कर्मचारी गण पुलिस लाइन सुलतानपुर को नवाजा गया है। निरीक्षक रामआशीष उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया है।उत्कृष्ट सेवा मेडल से निरीक्षक क्राइम ब्रांच आलोक कुमार सिंह, निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक को० देहात, निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह प्रभारी चुनाव सेल, निरीक्षक श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक धम्मौर, उ0नि0 अखिलेश सिंह, उ0नि मो0 तनवीर खान थाना अखण्डनगर, उ०नि० सन्तोष कुमार शुक्ल, मु०आ० भोलानाथ सरोज, मु०आ० अभिजीत सिंह, म०मु०आ० वृन्दावती चौधरी, फायर सर्विस चालक चन्द्रधर दुबे, मु०आ० पवनेश कुमार यादव, आरक्षी चालक संजय कुमार राय, को नवाजा गया है।अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय थाना धनपतगंज, निरीक्षक यदुवन्द्र सिंह, उ0नि0 रामप्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त उ0नि0 मो० हुसैन खाँज, मु०आ० विनोद कुमार पाण्डेय, आ०चालक राजनाथ सिंह यादव को नवाजा गया है। डाँग स्कावड द्वारा महोदय को पुष्प भेंट कर सलामी दी गयी। जिस प्रदर्शन पर पूरा परेड ग्राउण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। महोदय द्वारा भी डाँग स्कावड की सराहना कर उत्साहवर्धन किया गया। अन्त में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال