माघ मेले में प्रतिभाग करने हेतु रेड क्रास सोसाइटी के वॉलिंटियर्स को पुष्प देकर किया गया रवाना
सुलतानपुर। रेड क्रॉस सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश चेयरमैन एवं उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, उपसभापति अखिलेंद्र शाही, महासचिव हिमाबिंदु नायक के निर्देशन में प्रयागराज माघ मेला में जनपद सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया है। इसी क्रम में अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक तथा डॉ0 डी0एस0 मिश्रा चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद सुल्तानपुर के द्वारा माघ मेले प्रयागराज में प्रतिभाग करने वाले वॉलिंटियर्स को पुष्प देकर रवाना किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर के द्वारा प्रयागराज मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सहायता हेतु प्राथमिक उपचार आकस्मिक आपदा में एंबुलेंस सेवा तथा खोया पाया आदि सहायता प्रदान कर रहे हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर शाखा को उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। सचिव सुलतानपुर जय प्रकाश शुक्ल, महिला विंग सचिव सरस्वती मिश्रा के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ0 पंकज तिवारी उपाध्यक्ष, आपदा प्रबंध अध्यक्ष डॉ0 चंद्रभान सिंह, डॉ0 सुषमा मिश्रा, महिला विंग अध्यक्ष तथा वॉलिंटियर्स नेहा दुबे महिमा यादव, शिव सहाय, रुचि पाल, जगन्नाथ पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। सुलतानपुर की टीम पिछले 06 जनवरी से टेन्ट आदि व्यवस्था में जुटी है। निःशुल्क एंबुलेंस के साथ प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा कैंप पर उपलब्ध है। माघ मेले में राज्यपाल के भी कैंप में आने की संभावना है।
Tags
विविध समाचार