बांदा जिले के पिपरी गांव में चल रही है सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा
बांदा। नवल किशोर सिंह कछवाह के यहां लगभग 30 वर्षों से लगातार साल में एक बार श्रीमद्भागवत कथा आयोजन होता है। चित्रकूट धाम मंडल बांदा से पधारे आचार्य मनोज मिश्रा के द्वारा चतुर्थ पंचम दिवस के उपलक्ष पर भगवान कृष्ण का जन्म तथा भगवान के जीवन लीला का वर्णन बताया गया तथा गोपियों का बिरह और तरह-तरह की बाल लीलाओं की वर्णन गाया गया। आचार्य श्री ने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य अपने जीवन में कथा का दर्शन करता है तथा उसी प्रकार से मनुष्य अपने जीवन को कृतार्थ कर सकता है। आज भी कलयुग में वह शक्तियां हैं लेकिन वह कर्म पर आधारित है क्योंकि कर्म के बिना सब कुछ अधूरा है। वहीं दूसरी तरफ संगीत के माध्यम से संजू शुक्ला आर्गन पर नाल की संगति पर बिहारी तिवारी पैड की संगति पर शुभम आदि द्वारा संगीत के माध्यम से जनता को झुमाया। श्रीमद्भागवत कथा सुन कथा प्रेमी भाव विभोर होकर झूमने लगे।
Tags
विविध समाचार