नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संयुक्त सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल में हुआ ब्लड डोनेट कार्यक्रम
ब्लड डोनेट करने से नहीं आती है कमजोरी" डीएम
सुल्तानपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लड बैंक में सयुक्त सेवा समिति द्वारा पर रक्तदान शिविर एव ब्लड बैंक टीम का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुल्तानपुर डीएम रवीश गुप्ता वही डीएम ने नेता जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए हुए उनकी सराहना की और कहा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था की तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। संयुक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्लड बैंक के प्रभारी व कर्मचारियों को डीएम रवीश गुप्ता ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वारा गायत्री परिवार के सामान्यवक डॉक्टर सुधाकर सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में सीएमएस एस. सी कौशल .वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना और शहर के छोटी और बड़ी संस्थाओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 1 यूनिट ब्लड डोनेट कर अपनी सहभागिता निभाई वहीं पर सभी आए हुए संस्थाओं का डॉक्टर सुधाकर सिंह ने आभार व्यक्त कर उन्हें बधाई दी।
Tags
विविध समाचार