दिनों दिन बेसहारों की नगर में बढ़ रही संख्या, आखिर कौन बनेगा इन बेसहारों का सहारा
सिवनी। जिले में इन दिनों मानसिक विक्षिप्त विकलांगों एवं भिखारियों की संख्या बढ़ती जा रही है नगर एवं जिले के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं एन जी ओ द्वारा इन की कोई सुध नहीं ली जाती नगर में अनगिनत समाजसेवी संस्थाएं , एन जी ओ एवं एक पौधा लगाकर 10 लोग खड़े होकर फोटो खिंचवाने वाले भोजन , फल , पुराने कपड़े , कंबल बांटकर फोटो सोशल मीडिया में डालने वाले नेता एवं समाजसेवी लोगों की भरमार पड़ी है और इनमें से कोई भी ध्यान नहीं देता फोटो में यह जो महिला दिख रही है यह पिछले एक सप्ताह में बावरिया तालाब से मानेगांव रोड घिसटते घिसटते पहुंच पाई है क्योंकि यह चल नहीं पाती नगर में अभी नागरिकों के सहयोग से आसरा फाउंडेशन नाम की एक संस्था दोनों समय भोजन वितरण करती रही हे परंतु कुछ दिनों से वह भी नगर के सभी मानसिक विक्षिप्त एवं विकलांगों का पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पा रही है अब यह देखना हे कि कौन बनेगा मानसिक विक्षिप्त एवं विकलांगो का सहारा
Tags
विविध समाचार