नहर में मिले पंचायत सहायक के पति वीरेंद्र साहू के शव का दूसरी बार हुआ पोस्टमार्टम
सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के देवकली सरैया गांव में शुक्रवार को गायब हुए पंचायत सहायक के पति वीरेंद्र साहू का शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने जब अंतिम संस्कार किए जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद शनिवार की देर शाम मृतक की पत्नी पंचायत सहायक पूजा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दूसरी बार शव के पोस्टमार्टम के लिए निर्देश जारी किए थे। शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद कूरेभार पुलिस ने रविवार दूसरी बार वीरेंद्र साहू का पोस्टमार्टम कराया। भारी पुलिस बल के साथ वीरेंद्र साहू का शव उनके गांव पहुंच चुका है, जिसका कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मामले में मृतक की पत्नी पंचायत सहायक पूजा साहू ने ग्राम प्रधान मो.शरीफ के प्रतिनिधि सर्वभान सिंह को आरोपित किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। शनिवार को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने के बाद परिजन पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे, जिस पर जिलाधिकारी ने दूसरी बार पोस्टमार्टम के निर्देश दिए थे।मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसकी तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा नहीं दर्ज किया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गई थी। जानकारी के अनुसार दूसरी बाद पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। रविवार को पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो ग्राफी प्रशासन के द्वारा कराई गई है।
Tags
अपराध समाचार