जिला पोषण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मंगलवार को जिला पोषण समिति की बैठक सभी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई।बैठक में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 12 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जो इस पूर्ण माह पूर्ण हो जायेंगे। जनपद के सभी 2511 आंगनबाड़ी केन्द्र पर ग्रोथ मानिटरिंग डिवाइस तथा ईसीसीई मैटेरियल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसका प्रयोग बच्चों के वजन तथा प्री-स्कूल शिक्षा में किया जा रहा है इस हेतु सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है। जनपद के ब्लाक दूबेपुर, कुड़वार, धनपतगंज, बल्दीराय, जयसिंहपुर, कूरेभार व मोतिगरपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादन युनिट से रेसिपी के अनुसार लाभार्थियों हेतु पोषाहार तैयार कर केन्द्रों पर भेजा जायेगा, जिसके एनआरएलएम विभाग द्वारा पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जनपद के 114 आंगनबाड़ी केन्द्रों को जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा गोद लेकर आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हेतु केन्द्रों पर जाकर प्रतिमाह पर्यवेक्षण किया जाता है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र घोषित किया जायेगा। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह केन्द्रों पर जाकर पर्यवेक्षण करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों की रिपोर्ट उपलब्ध करायें तथा वहां की आवश्यकताओं को पूर्ण कराते हुए सभी मानको को पूर्ण करने वाले केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इस कार्य में सम्बन्धित ब्लाक के सीडीपीओ द्वारा भी पूरा सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अंजुम कहकशाॅ, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा अनवर शेख व उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार