गोरखपुर अयोध्या स्नातक एमएलसी चुनाव हेतु बने मतदेय स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण
महराजगंज। पनियरा ब्लॉक मुख्यालय में स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पास बने गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव मतदान केंद्र स्थल का एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र स्थल में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी मतदान कक्ष के बाहर लगने वाले कक्ष संख्या, कक्ष में वोटरों के आने व जाने वाले रास्ते आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में मतदेय कक्षों का निरीक्षण किया जिसमें कक्ष से बाहर मत कक्ष संख्या लिखा है या नही, शौचालय की स्थिति एवं पीने के लिए पेय जल समुचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया है। इस दौरान उप निरीक्षक अखिलेश यादव, उप निरीक्षक प्रधान यादव, महेंद्र, धनंजय सिंह, डॉ अहसन अंसारी, रामनिवास, शमशेर आदि मौजूद थे।
Tags
चुनाव समाचार